NEET PG 2024 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रैंक लिस्ट चेक कर सकते हैं.
NEET PG 2024 Result घोषित हो गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने तहत NEET PG 2024 रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वो एनबीईएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in से रैंक लिस्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. नीट पीजी स्टूडेंट का स्कोरकार्ड बाद में घोषित किया जाएगा.
Also Read…
NEET PG Result 2024 Declared: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ घोषित , natboard.edu.in पर इस तरह करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट के तहत, सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए योग्यता कटऑफ प्रतिशत 50वां है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए योग्यता प्रतिशत 40वां है अथबा यूआर पीडब्ल्यूडी के लिए यह योग्यता प्रतिशत 45वां है.
NEET PG 2024 Result: कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले तो नेटबोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- फिर NEET PG रिजल्ट नोटिस एवं नोटिस में रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नई फाइल खुलेगी.
- उसमें अपना रोल नंबर खोजें और रैंक के साथ योग्यता प्रतिशत की भी जांच करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को सहेज कर रख लें.
185 शहरों में हुआ था नीट पीजी का आयोजन
2024-25 प्रवेश साल के एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए देश के 185 शहरों में 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में NEET-PG 2024 के परीक्षा को आयोजित किया गया था, जिसके परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में 2 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे. दरअसल NEET PG 2024 Result के स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 को अथबा उसके बाद प्रकाशित किए जाएंगे.
किस विभाग में हैं कितनी सीटें ?
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि अखिल भारतीय 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए मेरिट स्थिति अलग से जारी की जाएगी और राज्य कोटा सीटों के लिए लास्ट मेरिट लिस्ट/कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के तहत उनकी योग्यता/पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देश/नियम और आरक्षण नीति के तहत तैयार की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) के लिए 26168, मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए 13649, पीजी डिप्लोमा के लिए 992 एवं डीएनबी सीईटी के लिए 1338 सीटों पर एडमिशन होगा.
important Links
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
अगर NEET PG 2024 रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो स्टूडेंट 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं.
Hello Friends, My Name is Harry And I Have Been Blogging For The Last 4 Years And I Have Been Writing Content On Entertainment Niche For The Last 4 Years, The Purpose Of Which Is To Convey The Correct Information To The People.
1 thought on “NEET PG 2024 Result: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे देखें कट ऑफ और रैंक लिस्ट”