NEET PG Result 2024 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कैंडिडेट्स जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NBEMS की ऑफिसियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. NBEMS ने कहा कि कैंडिडेट्स के द्वारा चिह्नित प्रतिक्रियाओं का कोई पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जांच या पुनर्गणना नहीं की जाएगी.
इसके अलावा कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://nbe.edu.in/ के तहत भी नीट पीजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. NEET PG परीक्षा 2024 के लिए सामान्य अथबा EWS कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां है, जबकि SC/ST/OBC (SC/ST/OBC के PwD सहित) के लिए यह 40वां और UR PwD के लिए यह 45वां है.
Also Read…
छात्रों को NEET PG के नतीजे को डाउनलोड करके उसका प्रिंट लेना चाहिए अथबा भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी रखना चाहिए. NEET PG Result 2024 के रिजल्ट की वैधता केवल वर्तमान प्रवेश सेशन- 2024-25 के लिए होगी, जो MD/MS/PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है एवं इसे प्रवेश के अगले सेशन के लिए आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी.
NEET PG Result 2024: टाई-ब्रेकिंग मानदंड
दो अथबा ज्यादा उम्मीदवारों द्वारा समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में अवरोही क्रम में निम्नलिखित टाईब्रेकर मानदंडों का इस्तेमाल करके मेरिट स्थिति तय की जाएगी:
- प्रश्न पत्र में अधिक संख्या में सही उत्तर देने वाले कैंडिडेट्स को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
- प्रश्न पत्र में कम संख्या में नकारात्मक उत्तर देने वाले अभयर्थी को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
- अधिक उम्र के स्टूडेंट को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा.
- सभी MBBS व्यावसायिक परीक्षाओं में उच्च कुल अंक (प्रतिशत में) प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को बेहतर मेरिट स्थिति में रखा जाएगा. भारतीय नागरिकों/ओसीआई के मामले में जिन्होंने भारत के बाहर से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता हासिल की है, उनके एफएमजी परीक्षा अंक (प्रतिशत में) को सभी एमबीबीएस व्यावसायिक परीक्षाओं में कुल अंकों (प्रतिशत में) के बदले में माना जाएगा.
important Links
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Friends, My Name is Harry And I Have Been Blogging For The Last 4 Years And I Have Been Writing Content On Entertainment Niche For The Last 4 Years, The Purpose Of Which Is To Convey The Correct Information To The People.
1 thought on “NEET PG Result 2024 Declared: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ घोषित , natboard.edu.in पर इस तरह करें चेक”