UP police constable 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर 68 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनबाये गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों को एसटीएफ टीम के तहत फिर से चेक किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में सिपाही की भर्ती को लेकर परीक्षा की डेट रिलीज़ कर दी गई है. इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसे लेकर प्रदेश सरकार के तहत सुरक्षा का बहुत ही कड़ा इंतजाम कर रखा है.
UP police constable 2024: यूपी में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 60 हजार से भी अधिक पदों पर वैकेंसी घोषित कि गई है. जिसके लिए अब परीक्षा की डेट भी रिलीज़ कर दिए गए हैं. यह परीक्षा राज्य के 68 जिलों में आयोजित कराई जाएगी. इन सभी 68 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनबाये गए हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा डेट जो घोषित कि गई है वो है 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा.
23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2024 की परीक्षा के लिए जहां पर पेपर की छपाई चल रही है, वहां भी तगड़ी सुरक्षा का बहुत ही कड़ा इंतजाम किया गया है. साथ ही छपाई से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की भी तख्ता का पूरा सख्त इंतजाम किया गया है. प्रदेश सरकार कांस्टेबल 2024 की परीक्षा को लेकर बेहद ही सख्त इंतजाम इसलिए कर रखे हैं ताकि उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल इस बार पेपर लीक को रोकने के लिए हर उस बिंदु को जांच कर रही है जहां पर अगर थोड़ा सा भी पेपर लीक का आशंका हो रही है.
सभी परीक्षा केंद्रों की हो रही है जांच
इस बार के उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर 68 जिलों में लगभग 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों को फिर से चेक किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र को चेक करने का काम एसटीएफ टीम को सौंपा गया है. साथ ही इन सभी परीक्षा केंद्रों में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पर भी पेपर लीक होने का कोई बिंदु तो नजर नहीं आ रही है. एसटीएफ टीम को जिस भी राज्यों पर भी पेपर लीक गैंग की आदमी पर आशंका हो रही है उन सभी स्टूडेंट के पुराने रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है.
UP police constable 2024: हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए कुल वैकेंसी की संख्या 60244 है
इसके लिए राज्य में 68 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 23 , 24, 25, 30 अथबा 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
Important Links UP police constable 2024
Home Page | Click Here |
Official Website | https://uppbpb.gov.in/ |
Hello Friends, My Name is Harry And I Have Been Blogging For The Last 4 Years And I Have Been Writing Content On Entertainment Niche For The Last 4 Years, The Purpose Of Which Is To Convey The Correct Information To The People.
Officer