UP Police Exam 2024: महिला पुरुष के अलग केंद्र, AI से फोटो मिलान, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा में तगड़ी सुरक्षा!

UP Police Exam 2024: इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर सुरक्षा के बहुत ही तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एक बार पेपर लीक के कारण यूपी पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा रद्द हो चुकी है। ये uppbpb.gov.in 2024 द्वारा यूपी पुलिस री-एग्जाम कराया जा रहा है।

UP Police Exam 2024
UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024: 23 से लेकर 31 अगस्त के बीच प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड ने तैयारी प्रारम्भ कर दी है। परीक्षा में इस बार कोई भी गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए सिविल पुलिस के साथ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी लगाया जाएगा। पेपर लीक होने से बचने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस बार गोपनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा से एक दिन पहले स्टाफ को ड्यूटी चार्ट दिया जाएगा। नई व्यवस्था के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवार को दूसरे मंडल और महिला कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UP Police Exam 2024: तीन स्तर के कंट्रोल रूम

मेरठ जोन के एडीजी डी.के. ठाकुर के तहत बताया कि परीक्षा की चेकिंग के लिए तीन स्तर के कंट्रोल रूम रहेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों में cctv कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक एग्जाम केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा।
जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर अथबा स्टेट कंट्रोल रूम नजर रखी जाएगी।
कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात रहकर कड़ी नजर रखेगा।
हर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ आधा स्टाफ उसी सेंटर का अथबा आधा स्टाफ दूसरे स्कूल, कॉलेज का होगा।
सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी से प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे।
हर परीक्षा केंद्र पर वहां के स्टाफ के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी।
कैंडिडेट्स का बायोमीट्रिक अटेंडेंस एवं आधार कार्ड लिया जाएगा।

UP Police Exam 2024: AI से होगा फोटो का मिलान

कैंडिडेट्स की फोटो का मिलान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगा। अकेले मेरठ जनपद में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ने के लिए भी जांच होगी। पुराना फोटो, आधार कार्ड का फोटो एवं मौजूद फोटो मिलाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी अधिकारियों के मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे। हर परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।

पुलिस के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर एटीएस, एसटीएफ और सिविल पुलिस तैनात रहेगी। पेपर लीक नहीं हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की लैब की जांच कराई जाएगी। पुरानी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले आरोपियों की गतिविधि पर भी पुलिस की नजर है। नकल कराने के आरोप में जेल में बंद आरोपियों पर भी निगाह है। जेल से छूटने वाले नकल कराने के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर फिर गिरफ्तार करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।

important Links

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “UP Police Exam 2024: महिला पुरुष के अलग केंद्र, AI से फोटो मिलान, उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा में तगड़ी सुरक्षा!”

Leave a Comment