गाय-भैंस में बांझपन के संकेत, पहचानें और जानें कैसे

18-08-2024

Image Credit: social media

Green Star

फसलों और मिट्टी में रासायनिक खाद और दवाइयां पशुओं को बांझ बना रही हैं

Image Credit: social media

Green Star

इसलिए आज हम आपको गायों और भैंसों में बांझपन की पहचान करने के कुछ लक्षण बता रहे हैं

Image Credit: social media

Green Star

सबसे पहले कोशिश यह होनी चाहिए कि स्वस्थ नर पशु का वीर्य ही इस्तेमाल किया जाए

Image Credit: social media

Green Star

आमतौर पर देशी नस्ल की गायें और भैंसें तीन साल की उम्र में गर्भधारण करने लायक हो जाती हैं

Image Credit: social media

Green Star

गाय और भैंस हर 21 दिन में गर्भधारण करती हैं

Image Credit: social media

Green Star

अगर आपकी गाय या भैंस तीन बार प्रयास करने के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाती है, तो यह बांझपन हो सकता है

Image Credit: social media

Green Star

इस स्थिति में आप अपने पशु को एक बार कृत्रिम तरीकों से भी गर्भधारण करवा सकते हैं

Image Credit: social media

Green Star

अगर आपका पशु कृत्रिम तरीकों से भी गर्भधारण नहीं कर पा रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लें

Image Credit: social media

Green Star

पशु चिकित्सकों का कहना है कि उचित उपचार और खान-पान से पशुओं के बांझपन को ठीक किया जा सकता है

Image Credit: social media